लव मैरिज के बाद सिर में गोली मारकर युवक की हत्या ; दो दिन से था लापता

लव मैरिज के बाद सिर में गोली मारकर युवक की हत्या ; दो दिन से था लापता

PATNA DESK –  पटना जिला अंतर्गत पिपलावा गांव में लव मैरिज के बाद दो दिनों से लापता युवक के शव की शिनाख्त कर लिया गया है. उसकी हत्या सिर और आंख में गोली मारकर की गई है. नौबतपुर के पिपलावा थाना क्षेत्र के बकुवा गांव से पुलिस ने मृतक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय विपिन कुमार के रूप में हुई है. वह बेउर थाना क्षेत्र के हरनी चक में किराए पर रहता था.

Add

 

30 जनवरी को घर से बुलाया गया था

इस मामले में मृतक के भाई नवीन कुमार के अनुसार विपिन ने लगभग एक साल पहले अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद पूरा परिवार पिपलावा गांव छोड़कर पटना में रहने लगा था. विपिन बढ़ई का काम करता था. 30 जनवरी को कोई व्यक्ति उसे बुलाकर ले गया था, जिसके बाद से वह लापता था. परिजनों ने 31 जनवरी को बेउर थाने में लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार के अनुसार अपराधियों ने विपिन को दाहिनी आंख और सिर में दो गोलियां मारी हैं. पुलिस ने घटनास्थल से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं. मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया है. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़