लूट’पाट के दौरान ट्रक चालक को चा’कू से गो’दा ; गं’भीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

लूट’पाट के दौरान ट्रक चालक को चा’कू से गो’दा ; गं’भीर स्थिति में पीएमसीएच रे’फर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर लूटपाट के दौरान एक ट्रक चालक को चाकू गोद गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ रही स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

जख्मी युवक ट्रक चालक बताया गया है, जो कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी सुदीश अंसारी का 22 वर्षीय पुत्र सोहेल अंसारी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि में वह डोरीगंज मुख्य मार्ग पर ट्रक के अंदर सोया था. तभी आज अल सुबह 3:00 बजे कुछ बदमाश उसके पास पहुंचे और ट्रक पर चढ़कर उसके साथ लूटपाट करने लगे हैं. जिसका विरोध करने पर उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए.

गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजीव कुमार अमन के द्वारा उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. उस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अमन ने बताया कि उस युवक के सीने पर चाकू का एक जख्म था. जबकि पीठ पर दो जख्म थे और उसके दोनों हाथों में भी चाकू लगा था.

प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. वही इस मामले में डोरीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस घटना की सूचना उन्हें मिली है कि ट्रक में सो रहे चालक को कुछ बदमाशों द्वारा चाकू घोंपा गया है. हालांकि इस घटना की पूरी जानकारी प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद ही हो सकेगी कि घटना का कारण लूटपाट है या आपसी विवाद. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़