CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद शराब कारोबारी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. वही उत्पाद विभाग भी लगातार कार्रवाई कर शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर रहा है. ताजा मामला सारण जिले से मछली की आड़ में शराब का व्यवसाय करने का सामने आया है. जहां उत्पाद विभाग में गुप्त सूचना के आधार पर मांझी चेक पोस्ट पर मछली लदे पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली तो उसमें से कुल 82 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसे जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया.
वहीं छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा मोहल्ला में भी लग्जरी जाइलो कर से 17 काॅर्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. उक्त मामले में कार सवार दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कारोबारी जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी पारस सिंह का पुत्र रवि कुमार सिंह एवं नयागांव थाना क्षेत्र के हासिलपुर गांव निवासी मदन राय का पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं.
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कुल कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस धंधे में लिप्त अन्य शराब कारोबारी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.