CHHAPRA DESK – मद्यनिषेध विभाग के सहायक अपर आयुक्त केशव कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसोही चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया. उस दौरान सिवान की तरफ से एक कार आती दिखी तो चालक को रुकने का इशारा किया. उत्पाद दल को देखकर कार चालक कार को रोका तो उसके द्वारा कार में शराब नहीं होने की बात बताई गई. जबकि, जांचोपरांत पाया गया कि कार में तहखाना बनाकर शराब को छुपाया गया है. जिसके बाद शराब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर लिया गया.
गिरफ्तार दोनों तस्कर गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई गांव निवासी समसुद्दीन मियां का पुत्र मोहम्मद आफताब एवं जमालुद्दीन के पुत्र गुलाब हुसैन बताये गये है.उक्त कार में दो व्यक्ति बैठे थे, जिनका नाम क्रमशः 01) , पे- , 02) , पे- , दोनों का साकिन सिसई, थाना भोरे, जिला- गोपालगंज है। उक्त कार मारुति सुजुकी wagon R है, जिसका निबंधन संख्या BR 29 F 2598 है. उत्पाद विभाग ने बताया कि उक्त कार में बने गुप्त तहखाने में रखे 565 पीस officers choice टेट्रा पैक (101.7 लीटर) विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. तत्काल दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने यह शराब देवरिया जिला (उत्तर प्रदेश) से लाकर मशरक में बेचने की बात को स्वीकार किया है. अब पुलिस उस वाहन के स्वामी का और उसकी अभियुक्ति की जांच कर रही है. वहीं शराब परिवहन गिरोह में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही इस संबंध में और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह, कीर्ति सिंह और अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.