CHHAPRA DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद नशीले पदार्थों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है, जो कि सुलभता से उपलब्ध हो पा रहा है. इन पदार्थों में गांजा, चरस, अफीम, स्मैक एवं ड्रग्स इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. ऐसा ही एक मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा गांव स्थित मुख्य मार्ग से सामने आया है. जहां उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही कार साइड कर एक युवक कूद कर फरार हो गया. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर कार की तलाशी ली तो उसमें से 20 पैकेट गांजा बरामद किया गया.
जिसकी कुल मात्रा 21.1 किलोग्राम बतलाया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने कार को जब्त कर थाना लाया. इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा गांव पहुंची थी. जहां, पुलिस टीम को देखते ही कार से कूद कर एक युवक भाग निकला.
जिसके बाद टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. उस दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए तस्कर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने मौके से जब्त i20 कार से फरार तस्कर की पहचान में जुटी हुई है. छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग की एस आई कल्पना रानी, ए एस आई संदीप कुमार एवं लवली कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.