CHHAPRA DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के आलोक में उत्पाद विभाग काफी सक्रिय हो. मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा के निर्देशन में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा सारण जिले में प्रतिदिन सघन छापेमारी की कारवाई की जा रही है. उक्त के क्रम में आज प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक मे परसा थाना अंतर्गत सगुनी नहर के समीप एक सफेद रंग की टाटा नेक्सन कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.

जिसका बाजार मूल्य 259200/- है.
इस क्रम में दो तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी सोनू मांझी एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र निवासी अनीश कुमार शामिल हैं. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछ ताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त खेप मुजफ्फरपुर डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे. इस मामले में सहायक आयुक्त श्री झा ने बताया कि इस मामले में विशेष अनुसंधान की जा रही है.

उत्पाद विभाग अवैध शराब के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर पूर्णतः सतर्क, एवं चौकस होकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी टीम में सोनपुर निरीक्षक मद्य निषेध सह उत्पाद थाना प्रभारी कुलवंत कुमार, शैलेश सहनी सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

![]()

