CHHAPRA DESK – उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो कार एवं एक टेंपो भी जब्त किया है. उस दौरान तीन कारोबारियों की गिरफ्तारी भी हुई है. इस बात की जानकारी देते हुए मद्य निषेध सहायक आयुक्त केशव कुमार झा ने बताया कि आज सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग द्वारा वाहन जांच के क्रम में मशरक तरैया मोड़ पर एक कार (मारुति SX 4, reg no BR 01BB 5971) के अंदर बने तहखाने से 112.32 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई.
शराब को कार के हेड व बैक लाइट में भी छुपा कर रखा गया था. तब उक्त कार के ड्राइवर को शराब परिवहन के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विक्रमपुर बांदे गांव निवासी मो बदीउजम्मा बताया गया है, जो कि यूपी के कुशीनगर से शराब लाकर समस्तीपुर जिला क्षेत्र में बिक्री की बात को स्वीकार किया है.इस छापामारी दल में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, मंजीत साव, सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह और अमरजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे.
वहीं मांझी चेक पोस्ट पर भी मारुति सुजुकी कार से 1612 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उस दौरान कार को जब्त करते हुए दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें दरियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार एवं उपेंद्र मांझी शामिल है. जबकि मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा रोड पर भी पुलिस ने एक टेंपो को शराब सहित जब्त किया है. जबकि कारोबारी टेंपो छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. टेंपो से भी 912 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस छापामारी टीम में निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राज किशोर सिंह, राम कैलाश सिंह, अखिलेश तिवारी, बैजू कुमार एवं पप्पू कुमार शामिल थे.