मां अपने प्रेमी से करनी चाहती थी पुत्री की शादी ; प्रेमी ह’त्या कर हो गया फरार

मां अपने प्रेमी से करनी चाहती थी पुत्री की शादी ; प्रेमी ह’त्या कर हो गया फरार

GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहां मां अपने प्रेमी के साथ पुत्री की शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका प्रेमी किशोरी की हत्या कर फरार हो गया. अब यह जांच का विषय है कि उसके द्वारा किन परिस्थितियों में उसकी हत्या की गई है. किशोरी का सॉन्ग घर में फंदे के सहारे लटकते हुए पाया गया है. हालांकि मृत किशोरी की मां बाहर है. मृत किशोरी गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी सरफुद्दीन आलम की 15 वर्षीय पुत्री अफसाना खातून बताई गई है जो की नौंवी क्लास की छात्रा थी.

तीन बच्चों को अपने प्रेमी पंकज के हवाले कर चली गई बाहर

बताते चलें कि सरफुद्दीन आलम की पत्नी 40 वर्षीय रीना खातून का अपने गांव के 35 वर्षीय पंकज कुमार सिंह के साथ अवैध संबंध चल रहा था. जिसके बाद वह अपनी 15 साल की पुत्री अफसाना पर उसे शादी करने का उसपर दबाव बनाने लगी और बाहर जाने के क्रम में वह अपनी पुत्री अफसाना के साथ 8 साल की पुत्री और 5 साल के पुत्र को पंकज सिंह के हवाले छोड़कर चली गई थी. जहां, पंकज सिंह के द्वारा अफसाना की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया था. फिलहाल वह फरार है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़