मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का नथिया चोरी ; जांच में जुटी पुलिस

मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का नथिया चोरी ; जांच में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंतर्गत ग्राम अजमेरगंज स्थित सिधेश्वर धाम शिव मंदिर के बाहर स्थापित मां दुर्गा की छोटी प्रतिमा के शीशे का दरवाज़ा अज्ञात असामाजिक तत्व द्वारा तोड़कर प्रतिमा से नथिया चोरी कर ली गयी है. सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में यह घटना प्रथम दृष्ट्या चोरी के उद्देश्य से कारित करना प्रतीत होती है. घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 1 द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को घटना के शीघ्र उद्‌भेदन तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

Add

इस संबंध में एक व्यक्ति जितेंद्र सिंह, पिता-शंकर सिंह, साकिन इनई, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण को पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिससे घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की जा रही है. उक्त व्यक्ति पूर्व में भी मूर्ति चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. रिविलगंज थाना पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. विधि-व्यवस्था पूर्णतः सामान्य है. सारण पुलिस आमजन की धार्मिक आस्था का पूर्ण सम्मान करती है एवं आश्वस्त करती है कि इस घटना में संलिप्त दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मंदिर परिसर में नगर परिषद के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे भी लगाई जाएगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़