
CHHAPRA DESK – सारण जिला के दाउदपुर थानांतर्गत बेलदारी हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति से मारपीट कर नकद एवं सोने की अंगूठी लूटने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन भी दिया गया है. घटना बीती देर शाम की बताई गई है. पीड़ित ने इस संबंध में दाउदपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित माफी गांव निवासी बैद्यनाथ प्रसाद का पुत्र प्रेम प्रसाद बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसाद बाइक से दाउदपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था.

उसी दौरान बेलदारी हनुमान मंदिर के पास चार–पांच की संख्या में पहले से घात लगाए असामाजिक तत्वों ने उसकी बाइक को घेर लिया. आरोप है कि बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद आभूषण व करीब पांच हजार रुपये नकद छीनकर फरार हो गए. घटना के दौरान पीड़ित ने एक हमलावर की पहचान करने का दावा किया है. पीड़ित के द्वारा आवेदन में स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी मोटक राय द्वारा साथियों संग मिलकर घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

![]()

