CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से मारपीट कर हत्या किए जाने का एक मामला सामने आया है. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध की मौत उपचार के दौरान हुई है. मृतक जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली शनिचरा स्थान निवासी स्वर्गीय मुकदेव साह का 60 वर्षीय पुत्र दरोगा साह बताया गया है. उपचार के दौरान मौत होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है. मृत दरोगा साह की बहू ने बताया कि बीते 1 दिसंबर को घर के बाहर बीच बचाव को लेकर पट्टीदारों ने उनके साथ लाठी-डंडे से मारपीट की थी.

जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था. जहां से वे लोग निजी चिकित्सालय में उनका उपचार करवा रहे थे. जहां, उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि मारपीट की वजह से उनकी मौत हुई है. हालांकि जिला प्रशासन ने मौत को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी.

![]()
