
CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घेघटा गांव में बीते दिनों मारपीट के बाद हुई चाकू बाजी में गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की मौत पटना में उपचार के दौरान आज देर शाम हो गई. जिसके बाद परिवार वाले शव लेकर छपरा पहुंचे. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस एवं सूचना के बाद पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया. मृतक छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घेघटा गांव निवासी 50 वर्षीय कन्हैया महतो बताए गए हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता कि बीते 4 दिसंबर को गांव में मारपीट की घटना हुई थी. उस दौरान उनके ऊपर चाकू से भी हमला किया गया था.:जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें छपरा से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था, जहां निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

![]()

