CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आज हुए सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग की है, जहां बाइक से मछली लेकर घर जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और दरियापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान वहां उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के जधौली वार्ड नंबर 13 निवासी स्वर्गीय जलील मियां के 55 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन के रूप में की गई है. सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
वहीं दूसरी घटना में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा-चिरांद रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. जिसके बाद महिला की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गडखा गांव निवासी सत्यनारायण महतो की 46 वर्षीय पत्नी मनोरमा देवी के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.