CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत तालपुरैना चंवर में डूबने से एक मछुआरे की मौत हो गई. आज उसका शव तालपुरैना चंवर से बरामद किए जाने के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत मछुआरे की पहचान जिले के गौरा थाना क्षेत्र के चंदा, तेजपुरवा गांव निवासी राजकुमार राउत के 29 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई. जो कि मछली मार कर अपना घर परिवार का भरण-पोषण करता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह मछली मार कर घर परिवार चलाता था. उसे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. बीती संध्या वह मछली मारने के लिए नाव से तालपुरैना चंवर गया था, जहां जाल फेंकने के क्रम में उसका पैर नाव के कॉर्नर पर पड़ गया और नाव पलट गई. जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई. जिसके बाद वह लोग देर रात तक शव की तलाश में लगे रहे लेकिन नहीं मिला. आज सुबह से ही वे लोग चंवर के पानी में खोजबीन कर रहे थे तो उसका शव बरामद किया गया.

![]()

