मछली पकड़ने गई किशोरी का मगरमच्छ ने पकड़ लिया हाथ ; ग्रामीणों ने लाठी डंडे से मगरमच्छ पर हमला कर बचाई उसकी जान, स्थिति गंभीर

मछली पकड़ने गई किशोरी का मगरमच्छ ने पकड़ लिया हाथ ; ग्रामीणों ने लाठी डंडे से मगरमच्छ पर हमला कर बचाई उसकी जान, स्थिति गंभीर

BAGAHA DESK –   बिहार के बगहा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मछली पकड़ने गई एक किशोरी पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. उसका दाहिना हाथ पकड़ कर खींच कर ले जाने लगा. यह देखकर ग्रामीणों ने नहर में उतरकर लाठी-डंडे से मगरमच्छ के ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद किशोरी की जान बची. मामला बगहा के हरनाटांड क्षेत्र का है. जहां त्रिवेणी कैनाल नहर में मछली पकड़ने गई 14 वर्षीय किशोरी सुगंधा कुमारी पर मगरमच्छ ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मगरमच्छ ने सुगंधा के हाथ को अपने जबड़े में दबोच लिया है.

मौके पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से मगरमच्छ पर हमला कर किशोरी को बचाने की कोशिश की. ग्रामीणों के शोर मचाने और हमले के बाद मगरमच्छ ने युवती को अपने जबरे से छोड़कर पानी में गुम हो गया. लेकिन तब तक सुगंधा को गंभीर रूप से घायल कर चुका था. घायल अवस्था में सुगंधा को तुरंत हरनाटांड के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सुगंधा को बेहतर इलाज के लिए बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMCH) रेफर कर दिया.


सुगंधा की पहचान सोहरिया गांव निवासी हीरालाल मुसहर की पुत्री के रूप में की गई है. वही डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि मगरमच्छ के हमले से सुगंधा का दाहिना हाथ पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. उसके दाहिने हाथ को बचाने के लिए तत्काल इलाज जरूरी है. इसलिए उसे GMCH बेतिया रेफर किया गया है. वही ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद मगरमच्छ नहरों में आ गए हैं. जिससे इस क्षेत्र में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं. मगरमच्छ के हमले से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और दहशत का माहौल है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़