CHHAPRA DESK – मद्यनिषेध विभाग एवं उत्पाद विभाग की टीम ने लग्जरी कार के साथ बाइक एवं अन्य क्षेत्रों से भी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा ने बताया कि शराबबंदी के बाद सभी चेक पोस्टों और क्षेत्र में विभाग के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. उसी क्रम में आज मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क पर टियागो कार की डिक्की से विदेशी शराब बरामद किया गया. हालांकि चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में सफल रहा. कार से कुल 108 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर रोड किनारे एक मोटरसाईकिल से 135 ली० देसी शराब बरामद हुआ.
पुलिस को देखते ही चालक बाइक खड़ी कर भाग निकला था. वहीं सोनपुर थानानार्गत शाहपुर दिवरा पानी टंकी घर से 70.80 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि दिधवारा थानानार्गत बस्ती जलाल गांव में एक अभियुक्त के घर के पीछे बालू में छुपाकर रखें गये 15 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया. इस प्रकार छापामारी में कुल 328.8 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया. छापेमारी टीम में राजीव रंजन, कुन्दन कुमार, मंजीत कुमार, मोनी कुमारी, विनोद प्रसाद, संदीप सिंह, लवली कुमारी लब, सिगाराम साह, शैलेश कुमार एवं उत्पाद सिपाही तथा गृहरक्षक शामिल थे.