महादलित युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या ; घोघाड़ी नदी के समीप से शव बरामद

महादलित युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या ; घोघाड़ी नदी के समीप से शव बरामद

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र में एक महादलित युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृत युवक के शव को पुलिस ने मशरक जंक्शन के समीप स्थित घोघारी नदी के सरेह से बरामद किया है. शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव निवासी स्व गणेश बांसफोड़ के 35 वर्षीय पुत्र मोहन बांसफोड़ के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

Add

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. वहीं मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम मेला बाजार में सब्जी खरीदने गया था पर घर नहीं लौटा तों खोजबीन की गयी पर कुछ पता नहीं चल पाया. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर शव घोघाड़ी नदी के किनारे जंगलों में फेका पाया गया. मृतक बास का सामान बनाता था और नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था. उसकी हत्या के बाद पत्नी और दो लड़के और एक लड़की का रो-रो कर हाल बेहाल है. डीएसपी अमरनाथ ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है फारेस्सिक टीम को बुलाया गया है जल्द ही कांड का उद्भेदन किया जाएगा. वहीं सभी पहलूओ पर जांच पड़ताल की जा रही है.

 

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़