CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर में आज रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जब प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गए। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई, और प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज की ओर जा रही थी। इसी दौरान ईसूआपुर क्षेत्र में एक ट्रक अचानक सामने आ गया, जिससे दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक को भी आंशिक नुकसान पहुंचा। बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी यात्री खतरे से बाहर हैं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी है। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर सड़क को सामान्य रूप से चालू करवाया। शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही या ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
इस दुर्घटना में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ, और सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस ऑपरेटर ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है।