महंगाई व विभिन्न मांगों के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर के साथ शहर में किया प्रदर्शन ; डीएम को सौंपा ज्ञापन

महंगाई व विभिन्न मांगों के खिलाफ भाकपा कार्यकर्ताओं ने बैनर पोस्टर के साथ शहर में किया प्रदर्शन ; डीएम को सौंपा ज्ञापन

CHHAPRA DESK –  अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की जिला इकाई ने 17 सूत्री मांगों को लेकर शहर रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. इसके पूर्व सलेमपुर स्थित पार्टी कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, छात्रों ने हाथों में झंडा बैनर, पोस्टर के साथ जुलूस निकाला. उस दौरान सड़कों पर भूमि सर्वे बंद करो, बिजली के स्मार्ट मीटर स्कीम वापस लो, गरीबों वंचितों का शोषण बंद करो, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे से शहर गूंजता रहा.

 

जुलूस पार्टी कार्यालय से निकलकर सलेमपुर, नगर पालिका चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर सभा में बदल गया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुरेंद्र सौरभ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई एवं बेरोजगारी को नियंत्रित करने में विफल रही है मोदी सरकार केवल देश में घृणा और नफरत का माहौल पैदा कर रही है तथा देश के अरबपति कॉर्पोरेट घरानों की चाकरी कर रही है. दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचला जा रहा है.

अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं नीतीश सरकार

पार्टी के सारण जिला के कार्यकारी जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा की बिहार की नीतीश सरकार केवल अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. बिना तैयारी किए भूमि सर्वे के काम से पूरे राज्य में अफरा तफरी मची हुई है बिहार के लोग स्मार्ट मीटर के भारी भरकम बिल से परेशान है बिहार में रोज पुल और पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं सभा को राज्य परिषद सदस्य महात्मा प्रसाद गुप्ता वरीय नेता चूल्हन प्रसाद सिंह ,नागेंद्र राय, शिवजी दास, बीरेंद्र सिंह, सीताराम मांझी, रजाक हुसैन आदि ने सम्बोधित किया.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़