महाराष्ट्र में कमाने गए छपरा के युवक की हुई मौ’त ; श’व पहुंचते ही गांव में छाया मा’तम

महाराष्ट्र में कमाने गए छपरा के युवक की हुई मौ’त ; श’व पहुंचते ही गांव में छाया मा’तम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खासपट्टी यादव टोला गांव निवासी 35 वर्षीय युवक की मौत महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में हो गई. मृत युवक जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खासपट्टी यादव टोला गांव निवासी उमेश राय का पुत्र विवेक राय बताया जाता है. वह पांच माह पहले कमाने गया था. जहां वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला के एमआरडीसी ब्लूज में रहकर पानी टंकी की गाड़ी चलाया करता था. गाड़ी ले जाने के दौरान अचानक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है. मृत युवक का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सब की आंखें नम थी.

शव को देख परिजनों में हाहाकार मच गया. मृतक की माता सोहिला देवी, बहन रिंकी निशा के चीख पुकार से गांव में मातम छा गया. गांव वालों ने बताया कि वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है. युवक घर के एकलौता कमाऊ लड़का था. पिता मजदूरी करते है. घर की स्थिति दयनीय है. उसकी मृत्यु से घर परिवार में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना को सुन जिला पार्षद आलोक राय मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दिया.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़