GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखसेनवा गांव में बजरंगबली मंदिर के समीप रखी मूर्ति को खंडित करनेवाले असामाजिक तत्व को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात में बताया कि तनाव भड़काने की नीयत से सुखसेनवा गांव स्थित महावीर मंदिर के समीप रखी मूर्ति को खंडित कर बगल के तालाब में फेंक दिया गया था. जांच उपरांत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उक्त घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल स्थिति सामान्य है. वही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. विदित हो कि बीती रात्रि सुखसेनवा गांव स्थित महावीर मंदिर के समीप रखी गई मूर्ति को खंडित कर बगल के तालाब में फेंक दिया गया था. जिसकी सूचना के बाद एसपी के द्वारा टीम बनाकर प्रकाश कुमार को सुखसेनवा मिश्र गांव से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि आपसी सौहार्द बिगड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है किसी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.