महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

CHHAPRA DESK –  साइबर थाना पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में साइबर थाना अध्यक्ष सह डीएसपी ने बताया कि उनको लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें पीड़िता द्वारा अंकित किया गया कि बहन के ससुराल में उनकी दोस्ती सिवान जिला के हसनपुर थाना अंतर्गत धनौती गांव निवासी लालबाबु यादव से हुई थी. इसी क्रम उक्त युवक के साथ ऑडियो एवं वीडियो कॉल पर बात होने लगी. उसी दौरान बातचीत के क्रम में उनका अश्लील फोटो एवं वीडियो ले लिया. उसके बाद युवक द्वारा पीड़िता को ब्लैकमेल किया जाने लगा.

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-303/25, दिनांक-20/08/25, धारा-75/77/79/356(2)/352/351(2)/351 (3) बी०एन०एस० एवं 66 (इ)/67 आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्‌तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्‌तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है. इस मामले में अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

इस मामले में साइबर थानाध्यक्ष ने सभी सम्मानित माता एवं बहनों से अपील किया है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें तथा उनसे वीडियो या ऑडियो कॉल पर बात करने से बचें. आपकी एक छोटी लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है. इस तरह के अपराध होने पर तुरंत साइबर थाना को सूचित करें या फिर महिलाओं के लिए समर्पित सारण पुलिस की उन्मुखी पहल “आवाज दो” की हेल्पलाइन 9031600191 पर निःसंकोच संपर्क करें. महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए सारण पुलिस प्रतिबद्ध है. साइबर अपराध से सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़