CHHAPRA DESK – सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 40 हजार रुपए की निकासी कर रही है. इस मामले में पीड़ित महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी अरविंदर सिंह की पत्नी पम्मी देवी ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि वह लाल मार्केट स्थित एसबीआई एटीएम से रुपए निकालने गई थी. उसी दौरान एक युवक ने उन्हें चकमा देकर एटीएम मशीन से उनका कार्ड बदल लिया.
फिर बाद में उनके खाते से कोपा बाजार स्थित एटीएम से दो बार में कुल 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. इसकी जानकारी होते ही उसके द्वारा दाउदपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है. शीध्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.