NAWADA DESK – बिहार के नवादा जिले से ठगी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां महिला को प्रेग्नेंट करने पर भी रुपए देने का ऑफर था लेकिन महिला प्रेग्नेंट नहीं हुई तो पूरे ₹5 लाख देने का झांसा इस गिरोह के द्वारा दिया जा रहा था. यह गिरोह वैसे दंपति को निशाना बनाता था. जिनको संतान नहीं हो रहा था. इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने 8 शितिर ठगों को गिरफ्तार किया. नवादा साइबर थाने की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव से इनकी गिरफ्तारी की है. ये सभी बेबी बर्थ सर्विस के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबको गिरफ्तार किया है.
प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए नवादा के एडिशनल एसपी कल्याण आनंद ने इस घटना की पूरी जानकारी दी. एडिशनल एसपी कल्याण आनंद ने बताया कि यह गिरोह वैसे भोले-भाले लोगों को निशाना बनाता था जिन्हें बच्चा नहीं हो रहा था. ठग गिरोह वैसे लोगों से संपर्क कर बताते थे कि महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के बदले भी रुपये दिए जाएंगे. महिला प्रेग्नेंट नहीं हुई तो पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. जब कोई शख्स इस गिरोह के जाल में फंस जाता था तो उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपये ले लेते थे. फिर सिक्योरिटी फीस के नाम पर पांच हजार से लेकर 20 हजार तक की ठगी करते थे.
इन शातिर 8 ठगों की हुई है गिरफ्तारी
एडिशनल एसपी कल्याण आनंद ने बताया कि गिरफ्तार ठगों में शत्रुघ्न कुमार उर्फ सोनु कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार वर्मा, कविंद्र प्रसाद कुमार, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार और लक्ष्मण कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से 9 मोबाइल, एक प्रिंटर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने छापेमारी कर यह कार्रवाई की है.