CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन हत्याओं से जिले में सनसनी फैल गई है. जिसमें महिला समेत दो की नृशंस हत्या की गई है और दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं साक्ष्य छुपाने के लिए दोनों शवों को गलाने और जलाने का भी प्रयास किया गया है. इस घटना के बाद एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची है.
पहली घटना जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से आई है, जहां जलालपुर थाना अंतर्गत नूर नगर काही नहर से एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. जिसका गर्दन भी काटा गया था. नहर में शव की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना के बाद जलालपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद छपरा सदर अस्पताल भेजा. मृत युवक का उम्र करीब 30 वर्ष बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उस युवक की गला काटकर हत्या के बाद साक्ष्य और पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को जला दिया गया था.
वही घटनास्थल के समीप ही चारों तरफ खून भी फैला हुआ था. जिससे ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वहीं पर उसकी हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. जिसके बाद चेहरा जलाकर उसके शव को नहर में फेंक दिया गया था. जिसके कारण उसके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना के बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.
वहीं दूसरी घटना में मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पश्चिम से भी एक महिला का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद मकेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृत महिला की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. उसकी हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. जहां, आवारा पशुओं के द्वारा गढ़ा खोद कर उसे बाहर खींचा गया था. जिसके बाद ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.
वहीं, तीसरी घटना में जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत समसपुर गांव में एक वृद्ध की चाकू से गोदकर नृमम हत्या की गई है. मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत समसपुर गांव निवासी स्वर्गीय रुदल सिंह के 70 वर्षी पुत्र मोहर लाल सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह पट्टीदारों के साथ विवाद के बाद पट्टीदारों ने उसे चाकू से गोदकर गंभीर से जख्मी कर दिया. जिसके बाद परिवार वाले जब तक उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौके पर हो गई. वहीं इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं दरियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.