महिला सशक्तिकरण पर एडिशनल एसपी ने महिला थानाध्यक्ष सहित महिला पुलिस कर्मियों को मानवतापूर्वक व्यवहार का पढाया पाठ

महिला सशक्तिकरण पर एडिशनल एसपी ने महिला थानाध्यक्ष सहित महिला पुलिस कर्मियों को मानवतापूर्वक व्यवहार का पढाया पाठ

 

CHHAPRA DESK – महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता के तहत एडिशनल एसपी डॉ राकेश कुमार ने महिलाओं को जागरूक व सशक्त बनाने को लेकर समाहरणालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के दौरान एडिशनल एसपी ने महिला थानाध्यक्ष हेमलता कुमारी समेत सभी महिला पुलिस पदाधिकारियों को याचिकाओं व पीड़ित से अच्छा व्यवहार रखने का पाठ पढ़ाया. इस कार्यशाला में एडिशनल एसपी ने महिला पुलिस पदाधिकारियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए कहा कि थाने पर जो भी पीड़ित आता है,

 

उसके साथ मानवतापूर्वक व्यवहार करते हुए पहले एक गिलास पानी पिलाये, उसके बाद उनकी समस्याओं से अवगत हो. साथ ही जो भी पीड़ित अपनी-अपनी समस्या लिखने में अक्षम है, उन्हें उचित मार्गदर्शन देते हुए उनकी शिकायत का दर्ज करें. साथ ही महिलाओं को मिलने वाले अधिकार के बारे में भी जागरूकता फैलाये. इन दिनों साइबर क्राइम काफी बढ़ गया है, जिसके मद्देनजर भी उन लोगों को जागरूक किया जाये. विशेष कर 18 वर्ष से कम बच्चियों में कुशलता की कमी है.

वैसी बच्चियों के साथ मानवता का व्यवहार करते हुए उन्हें सही मार्गदर्शन दें. इस प्रशिक्षण से महिलाओं में संवेदनशीलता के संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लैगिंक अपराध वाले पीड़ितों के साथ विशेष कर सावधानी बरती जानी चाहिए. वैसे पीड़ितों से जितना हो सके, शालीनता से पूछताछ कर त्वरित कारवाई की जानी चाहिए. इस दौरान एएसआइ सविता कुमारी, एएसआई नीतू कुमारी, पूजा गुप्ता, नवीता रानी समेत कई महिला पुलिस पदाधिकारी मौजूद रही.

 

Loading

68
Social प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़