महिला सिपाही के पुत्र की सरेआम चा’कू गो’द-गोद’कर निर्म’म ह’त्या ; लोग देखते रहे थे तमाशा

महिला सिपाही के पुत्र की सरेआम चा’कू गो’द-गोद’कर निर्म’म ह’त्या ; लोग देखते रहे थे तमाशा

NAWADA DESK – बिहार के नवादा में महिला सिपाही के पुत्र की सरेआम चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. वही लोग तमाशबीन बने रहे. हत्या से पहले आरोपी ने युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया. जिसके बाद चाकू से 30 बार वार किया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उस दौरान सड़क पर लोगों की आवाजाही जारी थी. लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.जानकारी के अनुसार, यह घटना नवादा-कादिरगंज रास्ते पर KLS कॉलेज के पास हुई है.

मृत युवक की पहचान 20 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. राहुल नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर मोहल्ला निवासी वासुदेव साव का इकलौता पुत्र था. राहुल की मां मुंगेर जेल में सिपाही के पद पर तैनात है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. युवक के परिजनों का कहना है कि किसी ने राहुल को फोन करके कॉलेज की तरफ बुलाया था. वहीं घटना को अंजाम दिया गया. मृतक राहुल बनारस में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह छठ पूजा पर माता-पिता के बुलाने पर घर आया था. राहुल पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ चाकू से 30 बार हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी ने पहले राहुल की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाला दिया, इसके बाद शरीर पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. राहुल की हत्या क्यों की गई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चाकू मारने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. हत्या क्यों की गई, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़