महिला सिपाही के आत्महत्या मामले में जीजा व मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार ; चौंकाने वाले तथ्य आये सामने

महिला सिपाही के आत्महत्या मामले में जीजा व मंगेतर समेत तीन गिरफ्तार ; चौंकाने वाले तथ्य आये सामने

GAYA DESK – बिहार के गया पुलिस लाइन बैरेक में महिला सिपाही द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. उस मामले में पुलिस ने जीजा व मंगेतर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आत्महत्या का मामला काफी चौंकाने वाला आया है. वास्तव में उस महिला सिपाही की शादी ठीक हो गई थी. जिसके बाद वह अपने बहनोई से बात करना कम कर दी थी. इससे नाराज होकर उसके जीजा ने महिला सिपाही के होने वाले मंगेतर को गलत जानकारी दे दिया, जिसके कारण महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गया पुलिस लाइन केंद्र में पिछले 11 नवंबर को महिला बैरक में महिला सिपाही विभा कुमारी ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड की थी.

Add

इस संबंध में गुरुवार शाम एसएसपी आशीष भारती मामले की खुलासा करते हुए बताया कि गठित विशेष टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई है. मृत महिला सिपाही अपने जीजा टिंकू कुमार से बातचीत किया करती थी. इसी दौरान साली की शादी नालंदा जिले के दयामचक गांव के रहने वाले बृजमोहन कुमार से तय हुई थी. शादी तय होने के बाद उसकी साली (मृतका महिला सिपाही) काफी कम बातचीत करने लगी थी. बातचीत कम होने के कारण जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर परेशान करने की योजना बनाई. मृत महिला सिपाही के जीजा ने अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाइल फोन से साली के पति को व्हाट्सएप कॉल किया और कहा कि मैं शिवम दारोगा बोल रहा हूं.

तुम्हारा जिस लड़की से शादी तय हुआ है, वह लड़की ठीक नहीं है. ऐसी लड़की से रिश्ता को तोड़ दो. इस बात की जानकारी होते ही होने वाले मंगेतर बृजमोहन कुमार ने महिला सिपाही को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया. प्रताड़ना से तंग आकर महिला सिपाही ने पुलिस लाइन बैरेक में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. इस मामले में टिंकू कुमार, चैतन्य कुमार और बृजमोहन कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Loading

42
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़