महिलाओं को भी यह पता नहीं होता था कि उसके बच्चे का बाप कौन है : लोकगायिका देवी

महिलाओं को भी यह पता नहीं होता था कि उसके बच्चे का बाप कौन है : लोकगायिका देवी

CHHAPRA DESK –  “महिलाओं को भी यह पता नहीं होता था कि उसके बच्चे का बाप कौन है”. जवाब आपको थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह कथन प्रसिद्ध लोकगायिका देवी का है. जो कि आजकल बिना सात फेरे लिए बच्चे को जन कर लोगों को या यूं कहें कि समाज को ही चैलेंज कर दिया है. बता दें कि लोक गायिका देवी के सिंगल मदर बनने के बाद कई फैंस ने खूब बधाई दी तो कुछ सोशल दुनिया पर कई सवाल खड़े किए है. लिहाजा इस मामले पर देवी को अस्पताल से ही जवाब देना पड़ा. देवी ने इस मुद्दे पर खुलकर जवाब दी है. देवी ने हलचल न्यूज़ से बातचीत में कहा कि “मुझे बेटा हुआ मैं मां बनी. मैं बहुत खुश हूं. लोगों की बधाई मुझे लगातार मिल रही है.

Add

कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि बच्चा जब बड़ा होकर बाप का नाम पूछेगा तो क्या जवाब होगा? मैं बच्चे को सबकुछ सच सच बता दूंगी. बच्चे में यदि दम होगा तो वह समाज की सारी उल्टी सीधी बातों का सामना बहुत अच्छी तरह से स्वयं कर लेगा. मुझे इसके लिए कोई चिंता नहीं है. पूरी प्रकृति में आदमी को छोड़ कर कोई बच्चा बाप का नाम नहीं पूछता. परिवार और विवाह की संस्था बनने के पूर्व कोई आदमी भी अपने बाप का नाम नहीं पूछता था. ‘महिलाओं को भी यह पता नहीं होता था कि उसके बच्चे का बाप कौन है’. विवाह की संस्था बनने के बाद बच्चे के बाप का प्रश्न अस्तित्व में आया. बच्चे के लिए मां ही पर्याय होती थी. बाप का प्रश्न एक सामाजिक प्रश्न है. य़ह प्रश्न प्राकृतिक नहीं है. मां सनातन है. बाप एक समाजिक व्यवस्था की पहचान है”.

बिनव्याही मां ने जना बच्चा ; छपरा की लोकगायिका ने ऋषिकेश एम्स में जना बच्चा ; कहा मिल गया आसमां https://hulchalnews24.com/bihari-maa-ne-jana-baccha-chhapra-ki-lok-gaika-ne-rishikesh-ams-me-diya-baccha-kahan-mil-gaya-aasman/

Loading

56
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़