महर्षि दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर परिसर में गुरुदेव गोपालाचार्य के पुण्य तिथि पर भंडारा का आयोजन

महर्षि दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर परिसर में गुरुदेव गोपालाचार्य के पुण्य तिथि पर भंडारा का आयोजन

CHHAPRA DESK – श्री श्री 1008 त्रिदण्डी स्वामी वेदांत मार्तंड स्वामी गोपालाचार्य महाराज के बैकुंठ उत्सव के उपलक्ष्य में आज स्थानीय उमानाथ मंदिर दधिचि आश्रम के प्रांगण में विधिवत वेद मंत्रोच्चारण पाठ से वहां प्रतिष्ठित सभी देवी-देवताओं का पूजन एवं गुरुदेव के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उक्त अवसर पर बलिया (उत्तर प्रदेश) से पधारे जगतगुरु बालक स्वामी महाराज जो दिवंगत गुरुदेव के गुरु भाई भी है, उनकी गरिमामय उपस्थिति हुई.

मौके पर गुरुदेव के शिष्यों और भक्तों की अपार भीड़ उमड़ परी जिसमें मुख्य रूप से युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित धर्म प्रसार, आचार्य विमलेश तिवारी उर्फ बबलू बाबा, आचार्य श्याम सुंदर मिश्र, आचार्य रंगनाथ तिवारी, आचार्य महेश मिश्र, आचार्य मुन्ना पाठक, आचार्य अरुण पाराशर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध किशोर मिश्रा, विभूति नारायण शर्मा, आनंद सिंह क्रांति, मुकेश राय, अशोक बाबा, भवानी दास, अमरजीत राय, राजेश नाथ मुन्ना, पूर्व उपमेयर अमृतातंजलि सोनी,

अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, रघुवंश सिंह, बबलू दुबे, आचार्य संजय कुमार पाठक, राजा, पवन, रंजन, पंकज, चंदन, अमरजीत, छोटू, रंजीत, संतोष सहित हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार जिला प्रमुख अरुण पुरोहित ने बताया कि गुरुदेव ने ही आश्रम में भवन की प्रथम ईट से शिलान्यास किया था तथा 2015 में भागवत कथा का यहां आयोजन हुआ था. जिससे यहां आस-पास के तमाम ग्राम वासी का गुरुदेव के ऊपर विशेष स्नेह रहता था.

Loading

56
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़