मवेशी खरीदने जा रहे पशु व्यापारियों से दिनदहाड़े पि’स्टल के बल पर ₹7 लाख की लू’ट

मवेशी खरीदने जा रहे पशु व्यापारियों से दिनदहाड़े पि’स्टल के बल पर ₹7 लाख की लू’ट

JAHANABAD DESK  – बिहार के जहानाबाद शहर से पश्चिम स्थित राजा बाजार के समीप हथियारबंद अपराधियों ने पशु व्यापारियों से करीब ₹7 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. नालंदा जिला के रहने वाले पशु व्यापारी अरवल जिले के इब्राहिमपुर मेला में पशु खरीदने जा रहे थे. तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं विरोध करने पर एक व्यापारी को बट से मार कर घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने सरेआम 4 मवेशी व्यापारियों से करीब 7 लाख की लूट कर ली है और पैसे देने में आनाकानी करने पर एक व्यापारी को घायल कर दिया.

घायल व्यापारी मो राजा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाबत साथी व्यापारी ने कहा कि वे लोग 4 की संख्या में व्यापारी पिकअप से इब्राहिमपुर मवेशी हाट जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार 4 अपराधी हथियार से लैस होकर वहां आया और रुपया छीनने लगा। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. लूटने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। इसके बाद वे लोग घायल को लेकर थाना पहुंचे हैं. जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. जहानाबाद जिले के पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सारे पहलुओं पर जांच कर रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़