SIWAN DESK – बिहार के सिवान जिला अंतर्गत सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में बीती देर शाम आधा दर्जन से अधिक बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने जिले में एसपी के पदस्थापन के दिन हत्या कर उन्हें सलामी दे दी है. अपराधियों ने तीन सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस हमले में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. वहीं वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान हरदिया गांव निवासी इंजत खान के 28 वर्षीय पुत्र इरशाद खान के रूप में हुई है. वहीं, जख्मी दो भाइयों में कैफ खान और अजमत खान शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया है.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तीनों भाई घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक पड़ोसी गांव से आए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगते ही तीनों जमीन पर गिर पड़े. वहीं मौके पर चीख-पुकार मचते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में इरशाद की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित के पिता इंजत खान ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने घर के बाहर रोशनी के लिए तेज लाइट लगवाई थी, जिससे अपराधियों की गतिविधियों में बाधा पहुंच रही थी. इसी रंजिश को हमले की वजह माना जा रहा है. उन्होंने किसी भी तरह की निजी दुश्मनी से इनकार किया है.
नये SP के पदभार के दिन हुई वारदात
घटना की सूचना मिलते ही सिवान के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया हैं. एसपी तिवारी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि पदभार ग्रहण के दिन ही ऐसी बड़ी आपराधिक वारदात ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दे दी है. पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.