
CHHAPRA DESK – बीती देर रात्रि मांझी थाना पुलिस के द्वारा थाना अंतर्गत नदी तट पर शराब माफियाओं से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार दोनों शराब माफियाओं की पहचान कर ली गई है. दोनों शराब माफिया छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कटहरी बाग मोहल्ला निवासी अजय राय और सुकेश कुमार राय बताए गए हैं. जिनमें अजय राय के बाएं पैर में घुटना के नीचे गोली लगी है. जबकि सुकेश के द्वारा सरेंडर किया गया है. बता दें कि बीती देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामघाट नदी तट पर पुलिस छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.

जहां पुलिस को देख शराब माफिया नाव से ही फायरिंग करना शुरू कर दिए और नाव को लेकर भागने लगे. उस दौरान मांझी और रिविलगंज के मध्य घाट पर नाव छोड़कर शराब माफिया फायरिंग करते हुए भागने लगे उस दौरान जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई. जिसमें एक गोली अजय के बाएं पैर में लगी. जबकि दूसरे शराब माफिया सुकेश के द्वारा सरेंडर कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और गोली लगने से जख्मी अजय को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसे कैदी वार्ड में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.

शराब सहित नाव जब्त हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शराब माफियाओं की शराब से लदी एक नाव, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं दो खोखा का बरामद किया गया है. फिलहाल जब्त शराब के बोतलों की गिनती की जा रही है. जिसके बाद पता चलेगा कि शराब की कुल मात्रा कितनी है और बाजार मूल्य कितना है.

![]()

