मांझी रेल पुल पर स्टंट कर रहा युवक गिरा 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर ; स्थिति गंभीर पर वीडियो बनाने में लगे रहे लोग

मांझी रेल पुल पर स्टंट कर रहा युवक गिरा 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर ; स्थिति गंभीर पर वीडियो बनाने में लगे रहे लोग

CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया रेलखण्ड स्थित मांझी रेलपुल की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा एक युवक अचानक रेल पुल की छत से 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया और तड़पता है लेकिन लोग उसका वीडियो बनाने में लग रहे. हालांकि संयोग अच्छा रहा कि ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजरी नहीं तो उसकी मौत हो जाती. मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से रेल कर्मियों ने तीन नम्बर पाया के समीप गिरे जख्मी युवक को आनन फानन में रेल पुल से बाहर निकाला अन्यथा विलम्ब होने पर ट्रेन से कटकर उसकी जान जा सकती थी.

बाद में सूचना पाकर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने एम्बुलेन्स की सहायता से जख्मी युवक को मांझी सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा है. वही समाचार प्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से कमजोर है.

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने में जुटे रहे युवक

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह युवक किसी तरह रेलपुल की छत पर चढ़ गया तथा पानी की सतह से लगभग एक सौ फुट ऊपर चढ़कर स्टंट करने लगा. मौके पर मौजूद युवकों ने विक्षिप्त युवक के करतब को कैमरे में कैद करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसी दौरान वह फिसलकर लगभग 30 फुट नीचे स्थित रेल की पटरी पर गिरकर छटपटाने लगा. घटना के दौरान पुल पर दर्जन भर मौजूद स्थानीय युवक जख्मी के दर्द से बेपरवाह होकर तथा उसके चोटिल होने का वीडियो बनाकर आसानी से चलते बने.

 

किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने तक कि कोशिश नही की. कई लोगों ने बताया कि रेलपुल पर जाने से पहले वह विक्षिप्त युवक शुक्रवार की सुबह से ही मांझी चट्टी पर भटक रहा था. दुकानदारों ने उसे खाना भी खिलाया बाद में वह हनुमान मन्दिर पहुंचकर अपने माथे पर तिलक लगाया तथा फिर रेलपुल पर चढ़कर बंदरों की तरह हरकत करने लगा. उसी क्रम में तीस फुट नीचे रेल की पटरी पर गिरकर जख्मी हो गया.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़