CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां थाने में प्रतिस्थापित एएसआई को हिरासत में लिया गया है. जबकि छापेमारी में उनके साथ गया दूसरा पीएसआई थाना से दौड़कर भाग भाग निकले, जिसकी तलाश की जा रही है. मामला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मरहा से जुड़ा है, जहां, शराब की छापेमारी करने गए मांझी थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कोपा के तीन युवकों की कथित तौर पर पकड़कर बेरहमी से पिटाई किया गया है. साथ ही अवैध रूप से उनसे 21 हजार रुपये की उगाही की गई है. इस मामले के संज्ञान में आने पर सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार सारण के एसपी के निर्देश पर आरोपी एवम मांझी थाने में पदस्थापित एएसआई पप्पू कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अपने सहकर्मी को हिरासत में लिए जाने की खबर सुनते ही मांझी थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु दारोगा ओम प्रकाश साह थाना परिसर से बिना चप्पल के दौड़ते हुए भाग निकले. हालांकि पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया लेकिन वे फरार होने में सफल रहे. फरार होने की घटना तब हुई जब थाना परिसर में एसडीपीओ एवम अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि एसपी के निर्देश पर इस मामले की जांच करने पहुंचे एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित की शिकायत की गहनता से जांच पड़ताल किया.
जिसके बाद वास्तविक स्थिति से एसपी को अवगत कराया. वहीं एसपी के आदेश पर मांझी थाना में पदास्थापित एएसआई पप्पू कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया गया. जबकि, प्रशिक्षु दारोगा ओम प्रकाश साह मौका पाकर फरार हो गए. समाचार लिखे जाने तक एसडीपीओ थाना में मौजूद थे तथा पूरा पुलिस महकमा चौकस था. वहीं मामले की गम्भीरता का आलम यह है कि मांझी थाने के प्रवेश द्वार को बन्द करके सभी लोग अंदर ही अंदर एसपी के अगले आदेश अथवा उनके मांझी पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहे थे. हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ कहने से परहेज कर रहा है.
एसपी ने की घटना की पुष्टि
इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि कोपा थाना के साधपुर ग्राम निवासी जनक यादव से मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा नटवर सेमरिया बांध पर रोककर मारपीट करने एवं पैसे मांगने की सूचना प्राप्त हुई. प्राप्त सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा को जांच हेतु निर्देशित किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा द्वारा जॉचोपरांत पाया गया कि मांझी थाना के प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह एवं स०अ०नि० पप्पु कुमार द्वारा पैसे की मांग किये जाने एवं नही देने पर केस में फंसा देने के धमकी के बाद जनक यादव द्वारा स्थानीय साईबर कैफे से माध्यम से 27000 रूपया निकालकर स०अ०नि० पप्पु कुमार को दिया गया. जिसके उपरांत जनक यादव और उनके दोस्त को छोड़ दिया गया. इस घटना के संदर्भ में दोनो पदाधिकारियों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-328/24, दिनांक: 20.10.24, धारा-308 (2)/308(3) /3(5) बी० एन०एस० दर्ज करते हुए स०अ०नि० पप्पु कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं फिरार प्र०पु०अ०नि० ओमप्रकाश साह की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.