CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति उत्सव की तैयारी में लगे परिवार में उस समय मातम पसर गया जब अनियंत्रित कार ने मोहित को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भागा लेकिन ग्रामीणों के द्वारा बाइक से पीछा किए जाने के बाद वह कुछ किलोमीटर जाकर मशरक तख्त गांव के समीप कार छोड़कर भाग निकला. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा वहां स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की जा रही थी.
मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार और बंगरा मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर स्पीड ब्रेकर बनवानें का आश्वासन दिया तब जाम हटा. मृत युवक की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी स्व मनोज राय के 18 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई उस है. वहीं इस दुर्घटना में उसका चचेरा भाई बंगरा गांव निवासी सुभाष कुमार का 18 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. जिसको स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
उस दौरान परिजनों ने बताया कि दोनों भाई मकर संक्रांति उत्सव को लेकर चूड़ा-लाई खरीदने के लिए एक साथ बाइक से बाजार जा रहे थे. तभी एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर गोपालगंज की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण मोहित की जहां मौत मौके पर हो गई. वहीं उसके चचेरे भाई को गंभीर स्थिति में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है कि मृत युवक दो बहनों के बीच इकलौता भाई था. उसके मृत्यु की सूचना पर उसकी मां गीता देवी समेत परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल है.