
CHHAPRA DESK – मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर सारण जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहला उत्सव शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पतंगबाजी का था जिसमें पतंगबाजों ने जमकर उत्साह दिखाया. उस समय आसमान जहां रंग बिरंगी पतंगों से भर गया. वहीं म्यूजिक के बीच वा काटा ये काटा के शोर से स्टेडियम गूंजता रहा. उक्त अवसर पर कला संस्कृति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के तहत पतंगबाजी, दही खाओ प्रतियोगिता और आर्ट गैलरी भी लगाया गया. जहां काफी संख्या में कलाकारों ने दर्शनों का मन मोह लिया. जिसको उपरांत सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया.

कला प्रदर्शनी में सबकी शानदार रही प्रदर्शनी
कला प्रदर्शनी में सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग व पोस्टर लगाए थे. शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित कला प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा और काफी संख्या में लोगों ने कला प्रदर्शनी को देखने के बाद कलाकारों को सराहा भी. जिसमें समसामयिक पेंटिंग में अशोक कुमार, लिपन आर्ट में श्रेया राज, टिकुली आर्ट में मुजफ्फरपुर की मोनिता सहाय, मूर्ति कला में आनंद कुमार, कैनवस पेंटिंग में मानस मल, भोजपुरी पेंटिंग में राजनंदनी, कैनवस पेंटिंग में मुकेश कुमार, पेंटिंग में किलकारी संस्थान, टेराकोटा कला और मंडला आर्ट में जय लाल पंडित, पेपर कोलाज में राजेश कुमार सिंह, समसामयिक पेंटिंग में सुमित कुमार, आदित्य कुमार आदि को सम्मानित किया गया.

पतंगबाजी में अमित ने मारी बाजी
पतंगबाजी प्रतियोगिता में अमित कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय और प्रतीक कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया.
दही खाओ प्रतियोगिता में सूरज रहे प्रथम
वहीं दही खाओ प्रतियोगिता में गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव निवासी सूरज कुमार प्रथम, नाराव के आलोक कुमार द्वितीय और नेहरू चौक के संजीव पांडे तृतीय स्थान पर रहे.

![]()

