मालगाड़ी की छह बोगी हुई बेपटरी से ; कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के रूट में बदलाव

मालगाड़ी की छह बोगी हुई बेपटरी से ; कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के रूट में बदलाव

PATNA DESK – राजधानी पटना में मालगाड़ी की छह बोगी बेपटरी हो गई. हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. ये हादसा, दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर हुआ है. इस हादसे के कारण इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस रूट पर चलने वाली पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. परिचालन को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए रेलवे के कर्मी युद्धस्तर पर लगे हुए हैं. हादसे के बाद रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

बता दें कि इस रूट पर ज्यादातार पेसेंजर ट्रेन ही डिस्ट्रब हुई है. इसके अलावा इस्लामपुर से दिल्ली जाने वाली मगध एक्स्प्रेस और इस्लामपुर हटिया एक्स्प्रेस के प्रारंभ स्टेशन में मामूली बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया है कि फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जिसके कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है. परिचालन को बहाल करने के लिए दानापुर से दुर्घटना राहत यान दनियावां पहुंच गया है और रेलकर्मी जल्द से जल्द परिचालन को सामान्य कराने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Loading

56
E-paper