SAMASTIPUR DESK – मां के डांटने पर घर से भागी एक युवती के साथ समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर वेंडर के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेल पुलिस में आरोपित वेंडर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 के आउटर सिग्नल के समीप की बताई जा रही है. युवती से दुष्कर्म की शिकायत मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक वेंडर बताया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पीड़ित लड़की मधुबनी जिले की रहने वाली बताई जा रही है.
जो घर से भाग कर निकल गई थी. उस दौरान गंगासागर ट्रेन पकड़कर वो समस्तीपुर पहुंची थी, जहां एक वेंडर ने उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इधर रेल थानाध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर त्वरित कारवाई कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर एफ एस एल टीम को भी बुलाया गया है. एफ एस एल टीम के द्वारा घटना स्थल से कई नमूनो को संग्रह किया गया है.