CHHAPRA DESK – सारण जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है, जहां 26 दिन की सिमरन की गला घोंटकर हत्या की गई है. मामला सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत माधोपुर बड़ा गांव का है. जहां, मृत बच्ची की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सोनू कुमार की पुत्री सिमरन कुमारी के रूप में की गई है. जिसकी उम्र महज 26 दिन है.
मृत बच्ची के गले को कपड़े से खींच कर दबाया गया था. वह कपड़ा उसके गले में फंसा हुआ था. बच्ची कैसा उसके घर के दरवाजे पर से ही बरामद किया गया है. इस घटना की सूचना जैसे लोगों को लगी, गांव सहित सारण जिले में हड़कंप मच गया. क्योंकि, यह कल्पना से परे है कि 26 दिन की बच्ची की गला घोट कर हत्या भी की जा सकती है. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कहीं बेटी होना ही तो उसके मौत का कारण नहीं बन गया.
फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कारने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. वैसे इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.