म’नचले युवक ने युवती के शरीर पर फेंका ते’जाब ; कहा के’स नहीं उठाओगी तो इससे भी खराब होगा अं’जाम

म’नचले युवक ने युवती के शरीर पर फेंका ते’जाब ; कहा के’स नहीं उठाओगी तो इससे भी खराब होगा अं’जाम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोली गांव में मनचले युवक ने एक युवती के शरीर पर तेजाब फेंक दिया. जिसके कारण वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पीड़ित युवती मशरक थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी उमेश सिंह की 18 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी बताई गई है.

छेड़खानी का केस उठाने को लेकर फेंका गया तेजाब

इस घटना के समय बताया जाता है कि गांव के एक मनचले युवक के द्वारा उसके साथ पूर्व में छेड़खानी किया गया था. जिसको लेकर केस अभी भी विचाराधीन है. लेकिन उस मामले में पुलिस अभी तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर रही थी और आज उस अभियुक्त के द्वारा उस युवती के शरीर पर तेजाब फेंक कर उसे गंभीर रूप से घायल किया गया है. इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों में दहशत है, क्योंकि उस मनचले युवक के द्वारा बोला गया है कि अभी तेजाब फेंका है, इससे भी खराब अंजाम कर देंगे.

मशरक डीएसपी ने अस्पताल में दर्ज किया बयान

इस घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मशरक डीएसपी अमरनाथ छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़िता का बयान दर्ज किया.

 

Loading

56
Crime E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़