मंडल कारा में बंदी की संदेहास्पद मौत ; 11 को गया जेल 14 को हो गया जीवन फेल

मंडल कारा में बंदी की संदेहास्पद मौत ; 11 को गया जेल 14 को हो गया जीवन फेल

 

CHHAPRA DESK – छपरा मंडलकारा के एक बंदी की संदेहास्पद मौत हो गई. हालांकि बीती देर रात्रि गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां आज सुबह होते-होते उसकी मौत हुई है. मृत बंदी की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी मुनीब राय के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राय के रूप में की गई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. ब्रह्मपुर के दर्जनों लोग सदर अस्पताल पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ हो-हंगागा करना शुरू कर दिया.

मौके की नजाकत को देखते हुए भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह के द्वारा इस घटना की सूचना एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को दी गई. जिसके बाद अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. काफी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ आंसू गैस दस्ता भी वहां पहुंचे. हालांकि बिना बल प्रयोग के ही स्थिति नियंत्रण में हो गया. वहीं परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. समाचार प्रेषण तक शव का पंचनामा कराए जाने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है. वही परिवार वालों का आरोप है कि सुनील को कोई बीमारी नहीं थी, मंडल कारा प्रशासन की लापरवाही से मौत हुई है कि समय पर इलाज नहीं मिल पाया है.

10 जुलाई की 10:00 बजे रात में हुई थी गिरफ्तारी 14 जुलाई को 10:00 बजे हो गई मौत

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि 10 जुलाई की रात्रि 10:00 बजे भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया था और आज उन्हें सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सुनील की गिरफ्तारी शराब पीने के मामले में हुई है. उसकी मंगल करें और उसे छपरा सदस्य स्थान में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हुई है. इस मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट से फोन पर संपर्क साधा गया लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण बयान प्राप्त नहीं हो सका है. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.


चार छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न

बताते चलें कि सुनिल को दो पुत्री और दो पुत्र हैं. सबसे बड़ी पुत्री की उम्र 7 वर्ष है. उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रो कर हाल-बेहाल है. परिवार वालों के सामने उनके भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है. क्योंकि उसी की कमाई से घर का खर्च चलता था.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़