CHHAPRA DESK – रिविलगंज थाना के अभिरक्षा में छपरा मंडल कारा ले जाने के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त अशोक बीन, हथकड़ी एवं रस्सा के साथ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने महाल चौकीदार 2/2 बजरंगी मांझी एवं महाल चौकीदार 1/8 भृगु भर को निलंबित कर दिया है. बता दें कि बीते दिन सारण जिला अंतर्गत मंडल कारा के समीप से एक कैदी पुलिस की निगरानी से हथकड़ी सहित फरार हो गया. घटना उस समय हुई जब मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव निवासी अशोक बीन को रिविलगंज थाना से जेल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित मंडल कारा के गेट से ही वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था.
जिस संदर्भ में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-398/25 बी०एन०एस के अन्तर्गत दर्ज किया गया तथा उक्त के संबंध में बरती गई लापरवाही को लेकर महाल चौकीदार 2/2 बजरंगी मांझी एवं महाल चौकीदार 1/8 भृगु भर, रिविलगंज थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए 07 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बताते चलें कि रिविलगंज थाना पुलिस के द्वारा बीते दिन एक सौ लीटर देसी शराब के साथ मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव निवासी अशोक बीन व उसकी पत्नी ममता देवी को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को जेल भेजने के लिए पुलिसकर्मी लेकर मंडल कर के द्वार पर पहुंचे अशोक बीन तेज गति से भाग निकला था.