मरीज को भोजन और दवा पहुंचाकर घर जा रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित वाहन ने रौंदा ; मौत के बाद मातम

मरीज को भोजन और दवा पहुंचाकर घर जा रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित वाहन ने रौंदा ; मौत के बाद मातम

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि सूचना के बाद पुलिस ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक जिले के खैरा थाना क्षेत्र निवासी स्व शिवनारायण शर्मा का पुत्र शोभनाथ शर्मा बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बीती रात छपरा किसी निजी क्लीनिक से इलाज़रत मरीज़ को खाना व दवा देकर घर जा रहा था कि तभी मरहिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.

जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा उसे सदर अस्पताल भेजा गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस के द्वारा परिजनों को इस संदर्भ में सूचना दी गई. जिसके बाद सदर अस्पताल मे परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Loading

74
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़