CHHAPRA DESK – सारण जिले का मढौरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मस्जिद से नमाज पढ़ कर निकालने के बाद एक युवक को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद उसे मढौरा अनुमंडल अस्पताल से छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव निवासी मोहम्मद अली का 20 वर्षीय पुत्र इश्तियाक अली बताया गया है.
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान चाकू बाजी में जख्मी इश्तियाक अली ने बताया कि वह मस्जिद नमाज पढ़ने जा रहा था. तभी, मस्जिद के समीप का रहने वाले एकलाख के साथ उसकी बात-बात में नोक झोंक हो गई. जिसके बाद वह मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया लेकिन नमाज पढ़ कर जैसे ही बाहर निकाला एकलाख और उसके घर वालों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा. लेकिन कोई बचाने नहीं आया. जिसके बाद गंभीर रूप में उसे मढौरा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
वही इस मामले में उसके घर वालों का कहना है कि वह नमाज पढ़ने के लिए गया था. नमाज पढ़ कर मस्जिद से वापस आ रहा था तभी मस्जिद के बगल के रहने वाले एकलाख के द्वारा उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. समाचार प्रेषण तक गंभीर रूप से जख्मी युवक के पीएमसीएच रेफर किए जाने के कारण प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.