मासूम की हत्या मामले में गुस्साए परिजनों ने आरोपित के घर का समान घर से बाहर फेंका ; पहुंची पुलिस

मासूम की हत्या मामले में गुस्साए परिजनों ने आरोपित के घर का समान घर से बाहर फेंका ; पहुंची पुलिस

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तकिया गांव में बीते आठ मार्च की रात जितेंद्र राय के तीन वर्षीय पुत्र आशिक कुमार की गला घोट कर निर्मम हत्या करने के मामले में आज परिजनों ने हत्याकांड की आरोपित के घर का सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को संभालने में जुट गई. बताते चलें कि मासूम की निर्मम हत्या पड़ोस की एक युवती प्रियंका कुमारी द्वारा चार्जर के तार से गला घोंटकर किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.वहीं मंगलवार को आक्रोशित परिजनों और असामाजिक तत्व ने आरोपित के घर पर हमला बोल दिया और घर में रखा कुछ सामान को बाहर निकालकर फेंकने लगे और तोड़फोड़ शुरू कर दी.

माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस और प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा, बीडीओ अनुभव कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने समझा बुझाकर कर मामला को शांत कराया और बाहर फेंके हुए समान को सुरक्षित घर ने रखवाया. वहीं लोगो को समझा बुझाकर मामला को शांत कराकर दोबारा गलती करने में पर करवाई करने की बात कही है. वहीं इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष ने कहा कि गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत करा दिया गया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़