मशरक में एनएच 227A व एसएच 90 व 73 पर अतिक्रमण से जाम की समस्या उत्पन्न ; आए दिन जाम की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान

मशरक में एनएच 227A व एसएच 90 व 73 पर अतिक्रमण से जाम की समस्या उत्पन्न ; आए दिन जाम की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिलांतर्गत मशरक बाजार की मुख्य सड़क पर प्रतिदिन लगने वाले महाजाम के कारण स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. क्योंकि यहां आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 घंटे का समय बर्बाद हो जा रहा है. वही जाम में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. बता दें कि मशरक बाजार की मुख्य सड़क को तीन हाईवे सिवान-शीतलपुर एसएच-73 व छपरा-मशरक एसएच 90 और एनएच 227 ए राम जानकी पथ क्रॉस करती है. तीनों हाइवे मशरक बाजार स्थित महाराणा प्रताप चौंक और महावीर चौक पर मिलती है. तीनों हाइवे से हर रोज हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं.वही तीनों हाईवे पर गाड़ियों का काफी दबाव होने के कारण जाम लगना स्वभाविक है.

 

लेकिन, इस महाजाम का मुख्य कारण सड़क किनारे लगी फुटपाथी दुकाने व सड़क के फुटपाथ पर वाहनों का पार्किंग है. वहीं लोग यातायात के नियमों को भुलाकर यत्र-तत्र गाड़ियां लगा कर खरीदारी करने लगते हैं. जिस कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कारवाई नहीं करती है. जबकि थाना पुलिस को ऑनलाइन फाइन करने के लिए मशीन मिली है. वहीं दुकानदार फुटपाथ और नाले को पूरी तरह अतिक्रमण कर रखे हैं. ठेला और खोमचा वाले अपनी दुकान तो सड़क पर ही सजाये बैठते हैं. वहीं ऑटो वालों का तो जवाब ही नहीं है, वे तो ऑटो सड़क पर ही लगाएंगे.

ग्रामीणों ने अतिक्रमण और महाजाम पर जताई आपत्ति

अतिक्रमण की समस्या पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने बताया कि हनुमानगंज से लखनपुर तक सड़कों पर अतिक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों पर कब्जे से चौड़ी सड़क पतली हो गयी है. सारी समस्या का समाधान अतिक्रमण हटाने से हो जाएगा. वहीं शुभ नारायण सिंह ने बताया कि अतिक्रमण का सबसे बुरा हाल स्टेशन रोड और महाराणा प्रताप से महावीर चौंक से थाना चौंक और बंगरा व डुमरसन बाजार का है.

इस रोड के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण चौड़ी यह सड़क गली बन गयी है. वाहन तो दूर पैदल चलने में भी दिक्कत है. वहीं शिव कुमार यादव और अशोक यादव अजनबी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रत्येक महीने चलनी चाहिए और नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण करने वाले पर जुर्माना लगाए. पुलिस को चाहिए कि सड़क किनारे बाजार क्षेत्र में लगें वाहनों पर जुर्माना भी लगाए.

Loading

179
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़