CHHAPRA DESK- सारण के निर्वाचकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन उनके साथ है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने छपरा नगर निगम में दावा आपत्ति के लिए बनाए गए विशेष कैंप का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत शुक्रवार को ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन के साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आगामी एक सितंबर तक पूरे एक माह कोई भी निर्वाचक नाम जोड़ने, सुधारने, स्थानांतरित करने या विलोपित करने के लिए आवेदन कर सकता है. यह कार्य बीएलओ के माध्यम से या स्वयं ऑनलाईन किया जा सकता है.
बनाए गए 30 विशेष कैंप
जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों को दावा-आपत्ति के लिए परेशानी न हो. बीएलओ को ढूंढने या अन्य जानकारी के लिए उसे इधर उधर भटकाना नहीं पड़े. इसके लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम समेत सभी 10 शहरी निकाय और 20 प्रखंड कार्यालयों में विशेष कैंप लगाया है. कैंप में वन-स्टॉप सेंटर के तर्ज पर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. यहां ड्राफ्ट सूची में नाम जांचने, ऑनलाईन दावा-आपत्ति करने का तरीका सीखने या ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त करने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
नये वोटर को समझाया तरीका
नगर निगम में कैंप के उद्घाटन के साथ ही शहर के नारायण चौक निवासी रंजीत कुमार की पुत्री राशि रानी निर्वाचक बनने की जानकारी लेने पहुंची. जिलाधिकारी ने एक कुशल काउंसलर की भूमिका निभाते हुए उन्हें बताया कि आपको नया नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरना होगा. उसके साथ आयु और निवास से संबंधित साक्ष्य के साथ कुल 11 दस्तावेज में से कोई एक और घोषणा पत्र भरना होगा. मौके पर मौजूद कैंप के प्रतिनियुक्त कर्मियों को उन्होंने लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सम्भावित सवाल और उनके उत्तर को विस्तार से समझाया. इस अवसर पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, एसडीएम नितेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
दावा आपत्ति के लिए क्या करें
* प्रारूप निर्वाचक सूची में अपना नाम जांचें
* बीएलओ के पास सूची देखें
.https://voters.eci.gov.in/home/enumFormTrack या https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर अपने पीसी या मोबाइल से नाम जांच करें
– नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरें
– सुधार, स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भरें
– नाम हटाने या विलोपन के लिए फॉर्म-7 भरें