CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटे और घर वालों ने खोजबीन की तो पाया गया कि रास्ते में पानी भरे गड्ढे में गिरे पड़े हैं. जिसके बाद उन्हें उठाकर तरैया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पटराही कला गांव निवासी स्वर्गीय रामनरेश राय के 44 वर्षीय पुत्र प्रकाश चंद्र विद्यार्थी उर्फ संजय राय के रूप में की गई हैं.
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि सरोज राय ने बताया कि वह तरैया थाना अंतर्गत हरदेवा गांव स्थित मठिया पर बाबा से मिलने के लिए जाया करते थे आज भी वह मठिया पर बाबा से मिलने गए थे और मिलने के बाद वह वापस लौट रहे थे. जबकि उनके साथ के अन्य लोग पहले लौट गए थे. दो-तीन घंटे के बाद जब वह लोग खोजबीन करने लगे तो उन्हें पता चला कि हरदेवा गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में वह डूब गए हैं.
तब संतोष के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.