मैट्रिक परीक्षार्थी को तब जाना पड़ सकता है जे’ल जब परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंच करेंगे ये काम… दो वर्ष तक परीक्षा से होंगे निष्कासित भी ; केंद्राधीक्षक पर गिर सकती है गा’ज भी

मैट्रिक परीक्षार्थी को तब जाना पड़ सकता है जे’ल जब परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंच करेंगे ये काम… दो वर्ष तक परीक्षा से होंगे निष्कासित भी ; केंद्राधीक्षक पर गिर सकती है गा’ज भी

CHHAPRA DESK – केके पाठक के नए फरमान के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षार्थियों को अब नियत समय तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना अनिवार्य कर दिया गया है. अब मैट्रिक परीक्षार्थीयों को परीक्षा केंद्र में नियत समय तक ही प्रवेश की अनुमति होगी. अगर वह नियत समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाते हैं और विलंब से आने के बाद गेट पर जोर-जबरदस्ती धक्का-मुक्की करते हैं अथवा बाउंड्री फांद कर विद्यालय में प्रवेश करते हैं तो उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

वहीं 2 वर्षों के लिए परीक्षा से उन्हें निष्कासित भी किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दौरान केन्द्र पर किसी भी परीक्षार्थी द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित समय से विलम्ब से पहुंचने की स्थिति में चहारदिवारी से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने का प्रयास करना अवैध है. साथ ही, यह समिति के निर्देशों का उल्लंघन है, जो कि क्रिमिनल एक्ट की श्रेणी में आता है. इस प्रकार यह कदाचार रहित परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने का स्पष्ट प्रयास तथा आपराधिक कृत्य भी है.

इस परिदृश्य में परीक्षा केन्द्र पर यदि निर्धारित प्रवेश के समय के बाद विलंब से आने वाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदिवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करता हुआ पाया जाएगा, तो ऐसे मामले को Criminal Trespass मानते हुए परीक्षार्थी को 02 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. साथ ही ऐसे परीक्षार्थी को केन्द्राधीक्षक द्वारा यदि परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो केन्द्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.

प्रथम पाली की परीक्षा के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश होगा

विदित हो कि वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा आगामी 15 फरवरी से 23 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय परीक्षा प्रारम्भ होने की निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व तक है. अर्थात प्रथम पाली की परीक्षा के लिए पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक प्रवेश का समय निर्धारित किया गया है. प्रवेश के लिए निर्धारित इस समय का पूरी सख्ती के साथ पालन किया जाना अनिवार्य है.

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा